उट्रेक्ट(नीदरलैंड): नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में एक बंदूकधारी ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकी हमला हो सकता है.
उट्रेक्ट के मेयर जान वन जनेन ने टेलीविजन प्रसारण में कहा कि पुलिस ने संदिग्ध का नाम जारी किया है और हमले के पीछे आतंकवादी मकसद होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने कहा, 'पुलिस आपसे अपील कर रही है कि आप आज सुबह ओक्टोबरप्लेन में हुई घटना से संबद्ध 37 वर्षीय गोकमेन टानिस (तुर्की में पैदा हुआ) का पता लगाएं लेकिन उसके पास जाने की कोशिश न करें.'
घटना की जांच करती नीदरलैंड पुलिस. लोगों से घरों में रहने की अपील
पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की है, जो ट्राम में उसके सफर करने के दौरान की है. पुलिस ने शहर के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है और कुछ भी संदिग्ध दिखने पर हेल्पलाइन पर जानकारी देने को कहा है. बता दें, गोलीबारी 24 ओक्टोबेरप्लेन जंक्शन में पूर्वाह्न् करीब 10.45 बजे हुई.
नीदरलैंड एनसीटीवी कर रही हैं हमले की जांच
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि उसे एक लाल रंग की रेनो सिलो कार मिली है. जिसकी उसे हमले के मामले में तलाश थी. घटना की जांच में नीदरलैंड की आतंकवाद रोधी व सुरक्षा इकाई एनसीटीवी भी शामिल है.
प्रधानमंत्री हैं चिंतित
एनसीटीवी के राष्ट्रीय समन्वयक पीटर जाप आल्बर्सबर्ग ने कहा कि हमलावर घटनास्थल से भागकर छिप गया है. उट्रेक्ट प्रांत में आतंक के खतरे को सर्वोच्च स्तर पर घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मार्क रुट ने कहा कि वह बेहद चिंतित हैं और उन्होंने सप्ताहिक गठबंधन वार्ताओं को रद्द कर दिया है.
व्सक्ति पागलों की तरह गोलीबारी कर भाग निकला
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि एक व्यक्ति पागलों की तरह गोलीबारी करने लगा और फिर भाग गया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने सरकारी प्रसारक एनओएस को बताया कि उसने एक घायल महिला को देखा जिनके हाथों व कपड़ों में खून लगा था. उन्होंने कहा, 'मैं महिला को अपनी कार में ले आया और उनकी मदद की. जब पुलिस आई, वह बेहोश हो चुकी थीं.'