नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से हापुड़ जाने वाले यात्रियों को 30 अप्रैल तक थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. डासना से हापुड़ जाने वाला रास्ता रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. इसके लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों की सहूलियत के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया है.
आपको बता दें कि मसूरी गंगनहर पर निर्माणाधीन पूल पर गार्डर चढ़ाया जा रहा है. इसलिए 24 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हापुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.डासना पेरीफेरल से सभी प्रकार के बड़े वाहन हापुड़ की तरफ से ना जाकर पेरिफेरल से सिकंदराबाद होते हुए हापुड़ की तरफ जाएंगे.