दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

संदिग्ध हालत में जली महिला, इलाज के बाद ससुराल पहुंची तो नहीं मिली एंट्री

थिनर से जली हुई हालत में एक महिला अपने परिवार के साथ कवि नगर थाने पहुंची. महिला संदिग्ध हालत में जल गई थी. और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद ससुराल गई, लेकिन ससुराल वालों ने घर में एंट्री देने से मना कर दिया.

संदिग्ध हालत में जली महिला

By

Published : Apr 22, 2019, 6:11 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शास्त्री नगर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. लखनऊ की रहने वाली आरती की शादी साल 2003 में गाजियाबाद के शास्त्री नगर इलाके में हुई थी. पति एक रीजनल राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता है.

संदिग्ध हालत में जली महिला

आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए परेशान किया जाता था,लेकिन मांग लगातार बढ़ती चली गई. बीती 13 तारीख को महिला आरती संदिग्ध हालत में जल गई. उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला कि महिला के जलने का कारण थिनर था.

8 दिन तक चला महिला का इलाज
8 दिन तक महिला का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चला. जब वह वापस अपने ससुराल पहुंची तो शनिवार को उसे ससुराल वालों ने घर में एंट्री देने से मना कर दिया. इसके बाद महिला के मायके वाले आरती को कवि नगर थाने लेकर पहुंचे। जहां पर मामला दर्ज कराया गया. महिला का आरोप है कि उसे थिनर से जलाया गया है.

महिला के ससुराल वालों ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं महिला के ससुराल वालों ने पुलिस को दिए बयान में महिला पर ही संगीन आरोप लगाए हैं. जांज अधिकारी आतिश कुमार का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details