नई दिल्ली:इन दिनों राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह जब चाहें, जहां चाहें चोरी की वारदातों को अंजाम देने निकल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हरी नगर इलाके का है. जहां एक साथ एक ही रात तीन दुकानों में चोरी की वारदात हुई. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. लेकिन हैरानी की बात यह कि तीनों में से किसी दुकानदार ने पुलिस से शिकायत तक नहीं की.
हरि नगर: एक ही रात में 3 दुकानों में की गई चोरी की कोशिश - loot in hari nagar delhi
दिल्ली में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही तीन वारदात हरि नगर की मार्केट में सामने आई है, जिसमें एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की कोशिश की गई. जिसका वीडियों पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
3 दुकानों में चोरी, वीडियों सीसीटीवी में कैद
हरि नगर इलाके में 20 तारीख को तड़के 5 चोरों ने धावा बोला और एक-एक करके तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया. दुकानों का शटर तोड़कर उसमें घुसे, लेकिन हैरानी की बात है कि चोरों को तीनों दुकानों में से कुछ भी कैश नहीं मिला. जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. अगली सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकान की हालत देखी तो वह सन्न रह गए, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इन तीनों दुकानदारों ने पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की.