नई दिल्ली: रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में तंदूर जलाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल के अंदर ही तंदूर जलाने से फैल रहा है कोयले का गंदा धुआ मरीजों को तकलीफ पहुंचा रहा है. अस्पताल प्रशासन के नाक के नीचे ही ये तंदूर चल रहा है और कोई पूछने वाला नहीं है.
अस्पताल में ही डॉक्टरों ने जलवाया तंदूर, जहरीले धुएं से मरीजों की हालत खराब!
अंबेडकर अस्पताल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के अंदर ही डॉक्टर्स ने पार्टी के लिए तंदूर लगावाया जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में किसी पार्टी की तैयारी के चलते तंदूर लगाया गया. अस्पताल में मरीज़ों की तबियत को ताक पर रखकर जश्न में खाने के लिए अस्पताल के अंदर इमरजेंसी के पास ही ये तंदूर लगाया गया था. इतना ही नही जहां ये तंदूर था वहां ऊपर ही लेबर रूम और जच्चा बच्चा वार्ड भी है जहां नवजात शिशु भी रखे जाते है. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन न जाने कैसे ये तंदूर चलवा रहा था.
भर्ती मरीज़ों के तिमारदारो का आरोप है कि इस बारे में जब डॉक्टर्स से कहा गया तो उन्होंने मरीज़ को दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कह डाली.