नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आशीर्वाद दिया. दरअसल, पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में दोनों नेता जब मिले तो गडकरी ने सुषमा को झुककर प्रणाम किया.
बता दें, दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जब सुषमा पहुंचीं तभी वहां नितिन गडकरी भी पहुंच गए. गडकरी ने सुषमा को देखते ही आदरपूर्वक झुककर उन्हें प्रणाम किया.
इसके बाद सुषमा भी पीछे कहा रहने वाली थीं, उन्होंने बड़े सम्मान के साथ नितिन गडकरी के सिर पर हाथ फेरते हुए उनको आशीर्वाद दिया और पीठ भी ठोकी.