दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

प्रियंका की गंगा यात्रा पर BJP का तंज, कहा- निर्मल है गंगा इसलिए चुना रास्ता - priyanka gandhi

प्रियंका गांधी 140 किलोमीटर लंबी गंगा यात्रा कर रही हैं. प्रयागराज से शुरू हुआ ये सफर वाराणसी में पूरा होगा. बीजेपी ने प्रियंका की यात्रा पर तंज कसा है.

गंगायात्रा करती प्रियंका गांधी.

By

Published : Mar 18, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: तीन दिवसीय गंगा यात्रा के पहले दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई इलाकों के लोगों से भेंट की. शाम में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता कर प्रियंका पर तंज कसा. त्रिवेदी ने कहा कि गंगा के निर्मल होने के बाद ही प्रियंका ने गंगा यात्रा चुनी है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अविरल निर्मल गंगा को देखकर आपकी मति निश्चित रूप से निर्मल होती है. काशी पहुंच कर जितने भी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप, प्रपंच करें पर इतना जरूर स्वीकार कर लिजिएगा की गंगा अब निर्मल हुई हैं. इसलिए आपने नौका विहार करने का मार्ग चुना है.

सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता.

ईटीवी भारत की ओर से पूछे गए सवाल पर त्रिवेदी ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर किसने क्या कहा ये मुझे मालूम नहीं, मगर इतना तो तय है कि राहुल गांधी जब फेल हो गए और लोगों ने उन्हें पप्पू साबित कर दिया तब वे अपनी बहन को लेकर आए हैं.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details