नई दिल्ली: मुसलमानों की पवित्र यात्रा यानी हज 2019 की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक तरफ हज कमेटी हाजियों के जाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ लोग हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म की कपड़ों (अहराम) की भी खरीदारी करने लगे हैं ताकि हज के सफर पर जाते समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई को है.
हज की यात्रा के लिए तैयार है हाजी, शुरू हुई 'अहराम' की खरीददारी - delhi
हज यात्री हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़ों (अहराम) की खरीददारी कर रहे हैं. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई को रवाना होगी.
हज सफर पर जाने वाले लोग इन दिनों पैसों की स्लिप जमा कराने और हेल्थ चेकअप के लिए हज कमेटी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. साथ ही कमेटी के बाहर स्टॉल से हज यात्रा पर पहने जाने वाले अहराम की भी लोग खरीददारी कर रहे हैं, क्योंकि हज यात्रा के दौरान हवाई जहाज में सवार होते समय ही हज यात्री को इस खास किस्म के कपड़े का पहनना जरूरी होता है.
आखिर क्या होता है 'अहराम'
हज के सफर के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़े को अहराम कहते हैं. जिसमें सफेद रंग के दो अलग-अलग कपड़े होते हैं एक शरीर के ऊपरी तो दूसरा शरीर के निचले हिस्से पर तौलिए की तरह से लपेटा जाता है. निचले हिस्से वाले कपड़े के ऊपर एक खास किस्म की बेल्ट बांधी जाती है जिसमें जरूरी सामान पासपोर्ट, कागजात, पैसे आदि रखा जाता है. इसके साथ ही चप्पलें आदि रखने के लिए एक प्लास्टिक बैग साथ में तकिया और नमाज पढ़ने के लिए जानमाज भी हज के सफर वाली किट में शुमार की जाती है.