दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हई

स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यह संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हो गई है. प्रतिस्पर्धा भरे इस बाजार में यह वाकई में सराहनीय है. स्नैपचैट कैमरे से हर रोज लगभग 500 करोड़ से अधिक तस्वीरें खींची जा रही हैं. हर महीने 25 करोड़ से अधिक स्नैपचैटर्स हमारे मैप को ओपेन करते हैं. स्नैपचैट कम्युनिटी के लिए मैप पर 3.5 करोड़ से अधिक व्यवसाय है.

स्नैपचैट ,  snapchat
स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी

By

Published : Feb 5, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली:साल 2020 की चौथी तिमाही में स्नैपचैट के साथ 1.6 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स जुड़े थे. अब इसके कुल यूजर्स की संख्या 26.5 करोड़ तक पहुंच गई, यानि कि इसमें साल-दर-साल के हिसाब से 22 फीसदी का इजाफा देखा गया. प्रतिस्पर्धा भरे इस बाजार में यह वाकई में सराहनीय है.

स्नैपचैट कैमरे से हर रोज लगभग 500 करोड़ से अधिक तस्वीरें खींची जा रही हैं. स्नैप के सीईओ इवान स्पीगल ने निवेशकों से कहा कि आज की युवा पीढ़ी शब्दों से ज्यादा तस्वीरों से खुद को जाहिर करने में यकीन रखती है और इनमें से 82 प्रतिशत का मानना है कि दुनिया में बदलाव लाना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है.

स्पीगल ने कहा कि वक्त के साथ-साथ कंपनी स्टोरीज का इजात कर रही है ताकि नए फॉर्मेट्स को अपनाया जा सके.

उन्होंने आगे भी कहा, "हर महीने 25 करोड़ से अधिक स्नैपचैटर्स हमारे मैप को ओपेन करते हैं, जहां उन्हें ऐसे लोग और जगहें मिलती हैं, जो उनके लिए मायने रखते हैं.

हमारी कम्युनिटी के लिए मैप पर 3.5 करोड़ से अधिक व्यवसाय हैं, जिसके माध्यम से वे लोकल बिजनेस के साथ खुद को जोड़ सकते हैं."

आज स्नैपचैट पर औसतन 20 करोड़ से अधिक लोग एआर के साथ जुड़े हैं.

स्पीगल आखिर में कहते हैं, "आने वाले समय के लिए हमारा प्लान साल 2020 में हासिल की गई वृद्धि के मुकाबले 46 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी हासिल करना और दुनिया में अपनी कम्युनिटी का विस्तार करना है. ऐसा तभी होगा, जब स्नैपचैट प्रोडक्ट्स के अनुभव को बेहतर और स्थानीय बनाया जाए."


पढ़ेंः22 फरवरी को अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स2 लॉन्च करेगा हुआवे


इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details