नई दिल्ली:दिल्ली की ऐतिहासिक लोक सभा सीट माने जाने वाले चांदनी चौक को पिछले 48 सालों में कोई महिला महिला सांसद नहीं मिली. महिलाओं की पुरुषों के मुकाबले राजनीति में कम भागीदारी को लेकर ईटीवी भारत ने चांदनी चौक की महिलाओं से बातचीत की.
अधिकतर महिलाओं ने कहा कि उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जाता. जब हर समय घर के कामों में लगे रहेंगे तो दूसरे कामों के लिए कहां से समय मिलेगा. साथ ही महिलाओं ने यह भी कहा कि निम्न वर्ग से आने के कारण सारा जीवन जरूरतें पूरी करने और पेट की आग बुझाने में निकल जाता है.
बाकी जीवन अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने में जैसे आज भी हमारी बस्ती में न तो पानी है और ना ही शौचालय. अपनी आवाज तो नेताओं तक पंहुचाने में हम असमर्थ हैं तो औरों की आवाज कैसे उठाएंगे.
चांदनी चौक से आखिरी महिला सांसद
सन 1971 में सुभद्रा जोशी चांदनी चौक से आखिरी महिला सांसद रहीं. जोशी ने उस वक्त भारतीय जन संघ के उम्मीदवार राम गोपाल शालवाले को 44 हजार वोटों से हराया था.