मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के कुछ चुनिंदा सदस्यों के साथ संयुक्त चुनावी बैठकें करेंगे. पहली बैठक अमरावती में दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी और दूसरी बैठक नागपुर में दोपहर बाद तीन बजे होगी.
फड़णवीस और उद्धव आज से संयुक्त चुनावी बैठकें करेंगे - नेशनल न्यूज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और शिवसेना के प्रमुख उद्धाव ठाकरे आज अमरावती और नागपुर में बैठकें करेंगे.
फाइल फोटो
भाजपा और शिवसेना ने पिछले महीने चुनाव के लिए साथ आने का निर्णय लिया था. फड़णवीस चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ गये थे.
शिवसेना के एक सूत्र ने बताया कि कार्यकर्ताओं को गठबंधन प्रत्याशियों के लिए साथ मिलकर काम करने के वास्ते संदेश देने के लिए दोनों दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया.