पणजी: सोमवार को गोवा टूरिज्म विभाग ने 21 मार्च को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शिगामो फेस्टिवल रद्द करने का फैसला लिया है. ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण किया गया है.
राज्य के पर्यटन निदेशक ने कहा कि पर्रिकर के निधन के मद्देनजर उनके सम्मान और शोक में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द किया गया है.
पढ़ें-शाहनवाज ने साझा की पर्रिकर की यादें, 'जब होटलवाले ने कहा- नहीं आ सकते अंदर
राज्य सरकार ने पूर्व रक्षा मंत्री और सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहा.
बता दें कि शिगामो हिन्दुओं द्वारा मनाय जाने वाला त्योहार है.
जो होली के सात दिनों पहले से मनाना शुरु किया जाता है जो एक मेले की तरह होता है और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र माना जाता है.