दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

भाटी माइंस में सेवा भारती संस्था ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प - Seva bharti organise free health checkup camp

भाटी माइंस में सेवा भारती संस्था द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया गया. जिसमें फ्री जांच के साथ दवाईंयां भी वितरित की गई इस मौके पर 150 जरूरतमंद लोगों ने जांच कराई.

Free health checkup camp
फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

By

Published : Dec 10, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस गांव में RSS के अनुसांगिक संघठन सेवा भारती द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया गया. ये जांच शिविर कैम्प यहां तंबू और झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए लगाया गया और उन्हें फ्री में दवाई भी वितरित की गई. डॉक्टरों द्वारा सभी लोगों को सावधानी बरतने लिए जागरूक भी किया गया.

फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प

150 लोगों ने कराई जांच
इस मौके पर करीब 150 लोगों ने अपनी जांच कराई जिसमें ब्लड टेस्ट, आई टेस्ट, हड्डियों का टेस्ट आदि किए गए. इस हेल्थ चेककप के आयोजन से जरूरतमंद लोगों में उत्साह देखने को मिला और इस माहमारी के समय मे निःशुल्क जांच दवाई लेकर उन्हें काफी राहत महसूस की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details