नई दिल्ली/नोएडा: 'मां ने मेरे सपनों को पंख लगाए, पिता ने मंज़िल तक पहुंचाया' ये कहना है मणाप्पुरम क्वीन ऑफ इंडिया 2019 का रनरअप खिताब जीत कर आई समीक्षा सिंह का. इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 जून को कोच्चि में हुआ था.
अर्थ रिजॉर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता में पहले स्थान पर झारखंड की तान्या रहीं, वहीं केरल की निकिता थॉमस और नोएडा की समीक्षा प्रथम और द्वितीय रनरअप रही. जानकारी के मुताबिक समीक्षा सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स किया है.
मॉडलिंग के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाएंगी समीक्षा सिंह एक्टिंग की दुनिया में जाने का है ख्वाब
समीक्षा सिंह ने बताया कि उनकी इस जीत के पीछे उनके परिवार का हाथ है. समीक्षा बताती है कि उनका मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ने का प्रयास निरंतर जारी रहा. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंत में उनके सपनों साकार हुए और उन्होंने परिवार का नाम रौशन किया.
समीक्षा ने बताया कि उनके मॉडलिंग का सपना पूरा हो गया अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं. उनके पास कई टीवी सीरियल के काम के लिए ऑफर पहले आ चुके थे हैं तब पूरी तरह से वह तैयार नहीं थी. लेकिन अब जल्दी ही वो टीवी स्क्रीन पर फैंस को नजर आएंगी.
बच्चों पर ना बनाए दबाव
समीक्षा सिंह की मां ने बताया कि वह चाहती थी कि उनकी बेटी इंजीनियर बने. लेकिन बेटी के मॉडलिंग और एक्टिंग के सपनों के आगे उनकी जिद्द फीकी पड़ गई और वो अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए जी जान से लग गई. मां का कहना है कि उनके सपनों को उनकी बेटी ने पूरा किया वह बहुत खुश हैं.
उनकी मां ने कहा कि उनके सपनों को उनकी बेटी ने पूरा किया, वह बहुत खुश हैं. साथ ही उन्होंने उन माता पिता से अपील कि की सभी मां-बाप अपने बच्चों पर जबरन इंजीनियर, डॉक्टर, एमबीए का प्रेशर ना बनाए.