नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट 12 दिनों की अवधि के लिये डायवर्ट कर दिया गया है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच संचालित इस ट्रेन का रूट 20 मार्च से 31 मार्च तक डायवर्ट किया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कदम अत्यधिक भीड़ होने के कारण उठाया गया है.
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर अत्यधिक भीड़ शुरू होने के कारण इसके रूट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, होली स्पेशल ट्रेनों के कारण उस रूट में भीड़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण ट्रेन को नये रूट पर डायवर्ट किया गया है. अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज से जंघई होते हुए वाराणसी तक चल रही है.
लेकिन अब नये रूट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से वाया प्रयागराज सिटी और माधोसिंह होते हुए वाराणसी तक जाएगी.
बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन है. 16 डिब्बों की यह ट्रेन एयरो डायनामिक्स के हिसाब से डिजाइन की गई है.
इस ट्रेन में शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है. पूरी ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं. इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए खास तरीके के टॉयलेट भी हैं.
इसके अंदर की कुर्सियां खास तरीके से डिजाइन की गई हैं, जिससे इनको जिस डायरेक्शन में ट्रेन जा रही होती है उस डायरेक्शन की तरफ मोड़ा जा सकता है. पूरी ट्रेन में एलईडी लाइटिंग है.