दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़, फ़िल्मी अंदाज़ में तमंचे के बल पर लूट - robbery news in delhi

आश्रम फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े एक कार सवार व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे की है जब पीड़ित अजीत कुमार अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था. अचानक आश्रम फ्लाईओवर के पास चार स्कूटी सवार बदमाशों ने कार रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

तमंचे के बल पर लूट

By

Published : Apr 6, 2019, 8:48 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह अब किसी भी व्यक्ति को किसी भी जगह लूटने से नहीं डर रहे हैं. ताजा मामला महारानी बाग के पास आश्रम फ्लाईओवर रिंग रोड के पास का है. जहां एक शख्स को तमंचे के बल पर लूट लिया.

तमंचे के बल पर लूट

जानकारी के अनुसार पीड़ित अजीत कुमार दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है. शनिवार सुबह वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था.

पीड़ित जब महरानी बाग फ्लाईओवर क्रॉस कर रहा था उसी वक्त स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और बंदूक दिखाते हुए गाड़ी रोकने को कहा, फिर उससे एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश लूट लिए और फिर बदमाश पीड़ित को धमकाते हुए फरार हो गए.

CCTV के आधार पर जांच
पीड़ित सीधा अपने ऑफिस से नोएडा पहुंच इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी, फिर पत्नी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित ने सनलाइट थाना में मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस वारदात वाले जगह लगे CCTV को खंगाल कर अपराधियों को पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details