नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की 11 दोपहिया वाहन और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस की जाँच में पता चला इस पर पहले से दर्जनों भर मुक़दमे दर्ज है.
दिल्ली की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कितना सक्रिय है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस बेरिकेटिंग कर वाहनों की चैकिंग के दौरान कई अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है. एक ऐसा ही मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहांं पुलिस ने एक शातिर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि देर रात राजपार्क थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात ओमवीर हुड्डा अपने साथी सनी केे साथ पैट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान फूल पार्क मंगोलपुरी में एक बिना नम्बर मोटरसाइकिल F-Z सवार को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भागने लगा, लेकिन गनीमत रही की बाइक सवार को पकड़ लिया गया. जब बाइक सवार से पूछताछ की गई तो बाइक सवार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. साथ ही मोटर साईकिल की जांच की गई तो व भी चोरी की निकली. उसी दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने हैडकांस्टेबल राजेश को जानकारी दी जिसके बाद आलाधिकारियों को बताया गया. ओर उससे पूछताछ से पता चला इसका नाम सज्जन उर्फ रामजाने है जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है. यह एक कुख्यात अपराधी है, जो दिल्ली के सुलतानपुरी में रहता है.