दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं राहुल गांधी, विधायकों ने की मांग

कांग्रेस विधायकों ने राहुल को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया. केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने की अपील. दक्षिण भारत के प्रतिनिधित्व को बताया कारण. कहा धर्म निर्पेक्षता को बल मिलेगा.

राहुल गांधी

By

Published : Mar 19, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:31 PM IST

तिरुवंनतपुरम: कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने केरल की 20 सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. हालांकि, वायनाड, अलपुझा, वडाकरा और अतिंगनाल में उम्मीदवारों के नाम का एलान करना अभी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक अलपुझा और अतिंगनाल सीट पर उम्मदवारो के नाम तय हो चुके हैं, वायनाड और वडाकरा पर अभी फैसला होना बाकी है.
इससे पहले कांग्रेस की तीर्थला से विधायक वीटी बलराम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए कहा कि राहुल गांधी वडाकरा सीट से लड़ें. उन्होंने कहा कि देश के लिए बेहतर होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व करे.

पढ़ें-'केजरीवाल खुद तो रसातल में जा रहे हैं साथ ही कांग्रेस को भी लेकर जाएंगे'

वहीं अझिकोड के विधायक के एम शाजी ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी से दक्षिण भारत में धर्म निर्पेक्षता की मुहिम को और अधिक ताकत मिलेगी.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details