तिरुवंनतपुरम: कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने केरल की 20 सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. हालांकि, वायनाड, अलपुझा, वडाकरा और अतिंगनाल में उम्मीदवारों के नाम का एलान करना अभी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक अलपुझा और अतिंगनाल सीट पर उम्मदवारो के नाम तय हो चुके हैं, वायनाड और वडाकरा पर अभी फैसला होना बाकी है.
इससे पहले कांग्रेस की तीर्थला से विधायक वीटी बलराम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए कहा कि राहुल गांधी वडाकरा सीट से लड़ें. उन्होंने कहा कि देश के लिए बेहतर होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व करे.