नई दिल्ली: दिल्ली का चांदनी चौक सबसे मशहूर और पुराना बाजार है यहां मसाले, कपड़े, आभूषण, बर्तन आदि का थोक व्यापार होता है. व्यापार का केंद्र होने के कारण यहां हमेशा खरीददारों की भीड़ रहती है.
जाम से आम लोग हैं परेशान
दिल्ली के चांदनी चौक में बढ़ते व्यापार का असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. चांदनी चौक में विभिन्न प्रकार के थोक व्यापार हैं. जिसकी वजह से यहां भारी वाहनों की आवाजाही रहती है.
आज ईटीवी भारत की टीम चांदनी चौक के गली सुशीला मोहन मार्ग पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से व्यापार के कारण हो रही दिक्कतों को लेकर बातचीत की.
'वर्जित वाहन करते हैं प्रवेश'
लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि चांदनी चौक के गली सुशीला मोहन मार्ग, तिलक बाजार, गली पट्टे वाली में सुबह 7:30 से रात 9:30 तक हल्के और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन फिर भी यहां इस बीच हल्के और भारी वाहन प्रतिदिन प्रवेश करते हैं.