पणजी: गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कार्यभार संभाल लिया है.मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद सावंत ने देर रात सीएम पद की शपथ ली थी.
गोवा के नए CM प्रमोद सावंत ने संभाला कार्यभार
गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने लिए किसी भी तरह के स्वागत से इंकार कर दिया. उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि सात दिवसीय राजकीय शोक के दौरान ना कोई उनका स्वागत करे और ना ही कोई उन्हें फूल दे.
इस संबंध मेंमीडिया से बात करते हुए सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "हम कल विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, विजय सरदेसाई और सुदीन धवलीकर. मैं आप से प्रार्थना करता हूं की सातदिवसीय राजकीय शोक के दौरान फूलोंसे मेरा स्वागत न करें."
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्हें देर रात लगभग दो बजे राजभवन में 46 वर्षीय सावंत को राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई. सावंत ने मनोहर पर्रिकर का स्थान लिया है, जिनका रविवार को निधन हो गया था.