दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

शताब्दी में चोरी कर हो गए थे फरार, बोगी में लगे CCTV ने पहुंचा दिया हवालात - shatabdi train

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन में दो चोरों ने एक महिला का फोन चुरा लिया. जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही ट्रेन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों को पकड़ लिया.

मोबाइल चोर

By

Published : Jun 22, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे व्यस्त रहने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन में चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही उन्हें पकड़ लिया. ट्रेन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के चलते इन चोरों को पकड़ा गया.

महिला यात्री का चुराया फोन
नई दिल्ली से कालका जाने वाली शताब्दी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी थी. जिसमें यात्री चढ़-उतर रहे थे. इसी बीच ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने गाड़ी C4 कोच में सवार एक महिला यात्री का फोन चोरी हो जाने की सूचना स्टेशन स्टाफ को दी.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात


घटना के बारे में सुनते ही दिल्ली मंडल और दिल्ली पश्चिम क्षेत्र के सिक्योरिटी कमांडेंट की देखरेख में नई दिल्ली स्टेशन के ASC हरीश सिंह पपोला ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद पीड़ित महिला यात्री से बात कर पूरा घटनाक्रम को समझा गया.

सीसीटीवी कैमरे के जरिए पकड़ में आए चोर
नई दिल्ली स्टेशन पर इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले इस टीम ने गाड़ी में बैठे यात्रियों से ही किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के विषय में जानना चाहा. हालांकि जब बात नहीं बनी तो कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. इसमें रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी जानकारी मुखबिरों और सूत्रों तक पहुंचाई गई. जिसके बाद दोनों चोरों को पकड़ लिया गया.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की हुई सराहना
दोनों आरोपियों की पहचान सुमित और भानुप्रताप के रूप में हुई. इनके पास से महिला के महंगे मोबाइल के साथ 6 अन्य फ़ोन भी बरामद किए गए हैं. बरामद की गई चीजों की कुल कीमत 2 लाख के आसपास की बताई जा रही है. उत्तर रेलवे में ऐसा पहली बार है कि ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को पकड़ा गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इस काम की तारीफ की है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details