नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये लुटेरे एक युवक के साथ हाथापाई कर और गले दबाकर उसका मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहे थे.
कीर्ति नगर: मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा - delhi crime
कीर्ति नगर थाना इलाके में पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मानसरोवर गार्डन में रहने वाले 20 साल के देशराज के साथ हाथापाई कर मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहे थे.
गिरफ्त में आए बदमाश
डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में विकास और दीपक शामिल हैं. इनके पास से पीड़ित का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
पीड़ित ने नहीं मानी हार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानसरोवर गार्डन में रहने वाला 20 साल का देशराज जब काम करके घर लौट रहा था. तभी इन बदमाशों ने देशराज पर अटैक कर दिया. लेकिन पीड़ित देशराज ने हिम्मत नहीं हारी और चोर चोर की आवाज लगा कर बदमाशों को पुलिस की गिरफ्त में लाकर ही दम लिया.