नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को फोन पर अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से बात की. फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री को उनकी नियुक्ति और संसद में विश्वास मत हासिल करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबधों को और मजबूती प्रदान करने की बात कही.
दअरसल, प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करने पर देउबा को रविवार रात को बधाई दी थी. मोदी ने सोमवार को अपने नेपाली समकक्ष से फोन पर बात की और इस बात पर जोर दिया कि दोनों नेता कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई सहित अन्य मुद्दों पर सहयोग को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
देउबा ने ट्वीट किया, 'मेरी आज दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर मैत्रीपूर्ण बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने पर विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल को कोविड-19 टीकों की जल्द आपूर्ति का भरोसा दिलाया. मुझे बधाई देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.'
पढ़ें: नेपाल के नए प्रधानमंत्री देउबा ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल किया
देउबा ने इस बधाई संदेश के लिए अपने भारतीय समकक्ष का धन्यवाद किया और दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बधाई संदेश देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.'
इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से फोन पर बात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सहित भारत और नेपाल के बीच विभिन्न विषयों पर सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.'