नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अगर नगर सी ब्लॉक में लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कई समस्याएं हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता.
अगर नगर सी ब्लॉक में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं कॉलोनी निवासी वार्ड 44 में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. RWA के महासचिव और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क, बिजली, पानी, नाली, जलभराव जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.
स्थानीय लोगों ने बयां किया दर्द
पिछले 30 सालों से अगर नगर निवासी नारकीय जीवन जी रहे हैं, पार्षद, विधायक, सांसद, कोई भी प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देता, क्षेत्रवासियों की मांग है जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. स्थानीय महिला ने बताया सप्लाई का पानी हफ्ते में 2 दिन ही आता है और वह भी बहुत गंदा, जिसे लोग पीकर बीमार हो जाते हैं.
इस वक्त ड्राइवरों की हड़ताल से और ज्यादा परेशानी खड़ी हो गई है. वहीं एक और स्थानीय निवासी बताते है कि सी ब्लॉक की सड़क ऊंची होने से बिजली के खंभे नीचे हो गए हैं, जिससे करंट लगने का खतरा बना रहता है.
एक और निवासी ने बताया एमसीडी की ओर से साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है. नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में जा रहा है. सड़ा और गंदा पानी गलियों में जमा है, जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं.