दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गाजियाबादः मोदीनगर में बंदरों का आतंक, लोगों को किया काटकर घायल

मोदीनगर निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था. जिसके बाद उनके हाथ में 6 टांके आए हैं. लेकिन इस पूरे मामले पर मोदीनगर परिषद प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

Monkey attack in modinagar
बंदरों के आतंक से लोग परेशान

By

Published : Dec 7, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदरों ने बीते कुछ दिनों में काफी लोगों को काट कर घायल किया है. इसके साथ ही बंदरों की वजह से मोदीनगर क्षेत्र में आए दिन हादसे होते रहते हैं. बीते कुछ दिन पहले बंदरों ने मोदीनगर के तेल मिल स्थित कृष्णा कॉलोनी में काफी लोगों को काट कर घायल कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद मोदीनगर नगर पालिका परिषद लोगों को इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रही है.

मोदीनगर में बंदरों का आतंक, लोगों को किया काटकर घायल

मोदीनगर के तेल मिल गेट स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी कृष्ण पाल ने बताया कि बंदर ने उन पर अचानक हमला करके उनके हाथ में काट लिया है. लेकिन इस समस्या पर उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं होती है. नगर पालिका परिषद का यहां तक कहना है कि इस मामले में उनका कोई मैटर नहीं है.

लोगों को काट रहे हैं बंदर

स्थानीय निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन पर बंदरों ने हमले किए हैं. जिसकी वजह से उनके हाथ में 6 टांके आए हैं. उनके यहां बंदरों ने आतंक मचा रखा है. इसकी शिकायत उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी से लेकर प्रशासन के सभी अधिकारियों को दी हुई है. लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है.

शिकायत करने के बावजूद नहीं होती सुनवाई

स्थानीय निवासी रामा देवी ने बताया कि वह धूप में बैठी हुई थी. अचानक बंदरों का झुंड आ गया. इसके बाद बंदरों ने उनपर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details