नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से कच्ची कॉलोनियों में पानी कि पाइप लाइन, पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन, सड़क और गलियां बनवाने के लिए दिल्ली सरकार ने शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया था. लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद इलाके में आजतक काम शुरू नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली लोक निर्माण मंत्री सतेंद्र जैन भी आये थे. उन्होंने योजना का शिलान्यास भी किया था.
सड़क और पानी की समस्या से जनता परेशान उम्मीद में बैठी बुराड़ी की जनता
बुराड़ी विधानसभा में कच्ची कॉलोनियों की भरमार है. जिनके लिए दिल्ली सरकार ने कई दावे भी किये थे कि दिल्ली के सभी कच्ची पक्की कॉलोनियों में जलबोर्ड का पानी मिलेगा. लेकिन चार महीने बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. आम जनता का कहना है कि न तो यहां पर बुराड़ी विधायक आते हैं न ही जल बोर्ड का पानी. आता है तो केवल टैंकर का पानी, जिसके लिए यहां के लोगों को 200 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं. लेकिन वो भी सप्ताह में एक से दो बार ही आता है.
400 करोड़ के कामों का शिलान्यास होने के बाद लोगों को लगा था कि अब इलाके में काम होंगे. इंतज़ार में करीब चार महीने का समय गुजर गया लेकिन लोगों को अभी भी काम शुरू होने का इन्तज़ार है.
दिल्ली सरकार पर लगे आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बुराड़ी विधायक संजीव झा ने दिल्ली की सत्ता संभालने के लिए बड़े बड़े सपने दिखाए. लेकिन अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.