दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

महाराष्ट्र : पत्रिका के संपादक मृत पाए गए, शरीर पर चोट के निशान भी - maharashtra

महाराष्ट्र में लापता एक पत्रकार का शव मिला.कश्मीरा पुलिस थाने में कराई गई रिपोर्ट दर्ज.हिंदी पत्रिका के भी संपादन थे पांडेय.

शव

By

Published : Mar 17, 2019, 11:50 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में 15 मार्च से लापता एक पत्रकार का रविवार को शव पाया गया. डायरेक्ट मेल मैगजीन ‘इंडिया अनबाउंड’ के ग्रुप एडीटर नित्यानंद पांडेय (45 वर्ष) का 15 मार्च से कोई पता नहीं था.

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिजन ने कश्मीरा पुलिस थाने में शनिवार को उनके लापता होने के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें-रैगिंग से परेशान दो छात्रों ने की आत्महत्या

ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी युवराज कालकुतागे ने बताया ‘रविवार को भिवंडी तालुका के खारबाओ गांव में नित्यानंद पांडेय का शव मिला. उनके सिर पर चोट के निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.’

‘इंडिया अनबाउंड’ की वेबसाइट में बताया गया है कि यह एक मासिक समाचार पत्रिका है जो देश के एक लाख से अधिक परिवारों को खबरें सीधे मेल करती है.

पांडे ने एक हिंदी पत्रिका का भी संपादन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details