नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के बाद शरद यादव लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो जाएंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता मनोज झा ने बताया कि शरद यादव अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) के विलय के लिए सहमत हो गए हैं.
बता दें कि शरद यादव ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) से अलग होने के बाद मई, 2018 में अलग पार्टी- लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का गठन किया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद होने के बाद शरद ने पार्टी से अलग होने का फैसला लिया था.
साल 2017 में बिहार में महागठबंधन सरकार टूटने के बाद नीतीश कुमार और शरद यादव में विवाद शुरू हो गया था.
करीब 20 महीने तक चली महागठबंधन की सरकार में लालू यादव की पार्टी (RJD) और नीतीश नीत जद(यू) एक साथ रहे थे. इस सरकार में लालू के बेटे तेजस्वी उप मुख्यमंत्री भी रहे थे.