दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

'सभी नेताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देंगे'

दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावक लगातार बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर के दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

'सभी नेताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देंगे'

By

Published : Apr 16, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:14 AM IST

नई दिल्ली:निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगाता जारी है. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों से बढ़ी हुई फीस को लेकर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी थी. लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस जमा करने को लेकर बार-बार मैसेज किया जा रहा है.

दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावक लगातार बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर के दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

स्कूल प्रशासन मिलने को तैयार नहीं
अभिभावकों ने कहा कि दो दिन पहले स्कूल प्रशासन से जब मुलाकात हुई थी तो स्कूल प्रशासन ने सोमवार तक बढ़ी फीस को लेकर वक्त मांगा था. जब सोमवार को स्कूल प्रशासन से बढ़ी हुई फीस को लेकर बात करने के लिए आए तो स्कूल प्रशासन की ओर से किसी ने बात करना भी मुनासिब नहीं समझा.

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने जिस हिसाब से फीस वृद्धि की है उस हिसाब से सभी अभिभावक बढ़ी हुई फीस जमा करने में असमर्थ है. एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल प्रशासन 24 हज़ार रुपए एरियर के रूप में मांग रहे हैं और इसके अलावा फीस में करीब 10 हज़ार रुपए वृद्धि की गई है जोकि बहुत अधिक है.

'कोई नेता हमारे साथ नहीं'
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि आज जब हम सभी अभिभावक बढ़ी हुई फीस को लेकर सड़कों पर है. तो कोई भी नेता हमारी परेशानी में साथ खड़ा नहीं है. सभी नेता हम से बने है आज जब मुसीबत के समय इन नेताओं को हमारे साथ खड़े होकर स्कूल प्रशासन से लड़ना चाहिए था.

सभी नेता गायब हो गए हैं,जो खुद को आम आदमी होने का दावा करते थे. लेकिन हम अभिभावक इन सभी नेताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देंगे. अभिभावकों ने कहा की यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक स्कूल प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लेता है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details