नई दिल्ली : राजधानी की हवा खराब होता देख दिल्ली सरकार ने सख्त दिशा -निर्देश जारी किए हैं. इसके बावजूद विकासपुरी इलाके में खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. कूड़े में लगाई जा रही ये आग लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने के लिए एक कड़ी साबित हो रही है.
बढ़ते प्रदूषण के बावजूद खुले में जलाया जा रहा कूड़ा कूड़े में किसी ने आग लगा दी
विकासपुरी इलाके में सीआरपीएफ कैंप की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे कूड़े में किसी ने आग लगा दी. आग से इतना धुआ और लपटें उठीं कि आसपास के लोगों के लिए यहा परेशानी का सबब बन गई. हालांकि आग किसने लगाई किसी को यह जानकारी नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग इस धुएं से परेशान हो गए.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी उत्तम नगर इलाके में कूड़े में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. अब सवाल यही है कि प्रदूषण को लेकर भले सरकार सख्ती दिखा रही हो, लेकिन उसी सरकार की अलग-अलग एजेंसियों की भी जिम्मेवारी बनती है कि इस तरह की घटनाओं पर निगरानी रखी जाए. इस तरह आग लगाने की घटानाओं को रोका जाना चाहिए. वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए.