नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित की जाएगी. वहीं से इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने मॉक टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया है. यह मॉक टेस्ट स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
डीयू : ओबीई परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट, 11 दिसंबर को होगा आयोजित - obe mock test schedule release by du
DU में 12 दिसंबर से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा मॉक टेस्ट को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इसके अलावा बीए प्रोग्राम, बीकॉम और बीए वोकेशनल पाठ्यक्रमों का मॉक टेस्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन में एमकॉम, एमबीए(आईपी), एमबीए (एचआरडी) के छात्रों की मॉक टेस्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं एलएलबी, एलएलएम / एमसीएल का मॉक टेस्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस के छात्रों का मॉक टेस्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
मॉक परीक्षा के लिए छात्रों को मिलेगा इतना समय
बता दें कि मॉक टेस्ट के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा जिसमें 2 घंटे परीक्षा के लिए और 1 घंटे का समय क्वेश्चन पेपर, डाउनलोड, स्कैन और उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए होगा. वहीं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए 5 घंटे का समय दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वन टाइम मेजर के तहत आयोजित हो रही ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के पैटर्न से छात्रों को अवगत कराने के लिए यह मॉक टेस्ट लिए जा रहे हैं.