दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

नॉर्थ एमसीडी: स्थाई समिति सत्र में DBC और सफाई कर्मचारियों के मुद्दे को उठाएगी 'आप' - DBC

नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि कल होने वाले स्थाई समिति सत्र के लिए निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही 'आप' पूरी तरीके से तैयार है.

north-mcd-will-have-a-standing-committee-meeting-on-october-22
नॉर्थ एमसीडी: स्थाई समिति सत्र में DBC और सफाई कर्मचारियों के मुद्दे को उठाएगी 'आप'

By

Published : Oct 21, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में 22 अक्टूबर यानी कल बेहद महत्वपूर्ण स्थाई समिति का सत्र है. जिसमें काफी अहम प्रस्ताव पारित किए जाने हैं. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी स्थाई समिति के सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है.स्थाई समिति सत्र के अंदर कल आप का डीबीसी और सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का मुद्दा उठाने जा रही है. इन सभी सवालों का जवाब सत्ता में शासित भाजपा की सरकार से मांगा जाएगा.

नॉर्थ एमसीडी: स्थाई समिति सत्र में DBC और सफाई कर्मचारियों के मुद्दे को उठाएगी 'आप'

नए प्रस्तावों का विरोध करेगी 'आप'

कल स्थाई समिति के महत्वपूर्ण सत्र में पार्किंग और विज्ञापन के ठेकेदारों का पिछले 6 महीने की बकाया राशि अप्रैल माह से अक्टूबर माह तक माफ करने का प्रस्ताव पेश किया जाना है. जिसका 'आप' विरोध करेगी. इस पूरे मुद्दे पर विकास गोयल ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि निगम में शासित भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग और विज्ञापन के ठेकेदारों की बकाया राशि अक्टूबर माह तक माफ करने जा रही है.जो बेहद शर्मनाक है और इसका आम आदमी पार्टी विरोध करेगी.

विरोध करनेे को तैयार है ‘आप’

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि कल होने वाले स्थाई समिति सत्र के लिए निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही 'आप' पूरी तरीके से तैयार है.कल सत्र में डीबीसी और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को 'आप' प्रमुख रूप से उठाने वाली है. साथ ही भाजपा शासित निगम के जरिए लाए गए विज्ञापन और पार्किंग ठेकेदारों की बकाया राशि माफ करने के प्रस्ताव का विरोध भी पूर्ण रूप से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details