दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

रोहिणी: माधव पार्क की दुर्दशा पर निगम पार्षद ने लाइट को दुरूस्त करने का दिया आश्वासन - Mcd councilor promise to complete work soon

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी वार्ड 25 में अधूरे पड़े कार्यों को लेकर पार्षद कनिका जैन ने कहा कि जल्द से जल्द काम पूरे कर लिए जाएंगे.

Madhav park in bad condition
माधव पार्क की हालत दयनीय

By

Published : Dec 11, 2020, 12:27 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी वार्ड 25 की स्थानीय भाजपा निगम पार्षद कनिका जैन ने कहा कि उनका एकमात्र मकसद है क्षेत्र का विकास.

निगम पार्षद ने लाइट को जल्द दुरूस्त करने का दिया आश्वासन

निगम पार्षद कनिका जैन ने कहा कि उनके पास कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उनकी तरफ से तुरंत समाधान का प्रयास किया जाता है. चाहे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की बात हो या फिर कोई दूसरा काम जो निगम से संबंधित हो उनका पूरा प्रयास रहता है कि वह अपना काम ईमानदारी से करें.

बता दें कि भाजपा निगम पार्षद कनिका जैन ने उन सवालों के जवाब देते हुए कहा जिसमें वार्ड 25 की जनता ने उन पर क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर अनदेखी का आरोप लगाया था.

पार्षद ने पेश की सफाई

वहीं दूसरी ओर पिछले काफी समय से दुर्दशा का दंश झेल रहे माधव पार्क पर पार्षद ने कहा कि इस पार्क में सौंदर्यकरण के उद्देश्य से लाइट लगावाई गई थी, उस समय यह कार्य निगम द्वारा ही करवाया गया था, लेकिन अब यह निगम के पास नहीं है, जिस कारण निगम द्वारा इसकी जवाबदेही नहीं है. बावजूद इसके निजी फंड से जल्द से जल्द इन लाइट को दुरूस्त करने का प्रयास जारी है.

कनिका जैन ने कहा कि जल्द से जल्द माधव पार्क के लाइट की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि वार्ड 25 की जनता उनके लिए एक परिवार जैसे है इसलिए वह पूरी जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र के विकास कार्य में जुटी रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details