दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: नगर निगम की बैठक में हंगामा, कमर्शियल हाउस टैक्स में बाबुओं पर घोटाले का आरोप - municipal commissioner

नगर निगम बोर्ड की बैठक में गुरुवार को टैक्स चोरी और उसमें शामिल कर्मचारियों को लेकर खूब हंगामा हुआ. कांग्रेसी पार्षद मनोज चौधरी ने घोटाले में बाबुओं की मिलीभगत का सबूत पेश किया. नगर आयुक्त ने 3 दिन में दोषियों पर कार्रवाई करने का पार्षदों को आश्वासन दिया.

नगर निगम कराएगा घोटाले की जांच

By

Published : Jun 14, 2019, 7:34 AM IST

गाजियाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक में गुरुवार को टैक्स चोरी और उसमें शामिल कर्मचारियों को लेकर देर तक हंगामा होता रहा. कांग्रेसी पार्षद मनोज चौधरी ने विजयनगर जोन के मुद्दे को उठाते हुए सदन के सामने एक सबूत पेश किया. जिसमें एक बाबू की मदद से कमर्शियल फैक्ट्री पर घरेलू टैक्स लगाया गया था.


घोटाले में बाबुओं की मिलीभगत

नगर निगम की बजट बैठक के दौरान कांग्रेसी पार्षद मनोज चौधरी अचानक से मेयर और नगर आयुक्त के सामने एक कागज लहराने लगे. उन्होंने कहा कि इस तरह शहर में टैक्स घोटाला होता रहेगा तो नगर निगम क्षेत्र का विकास कैसे कर पायेगा. उन्होंने विजय नगर जोन का एक उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पर एक कमर्शियल फैक्ट्री पर घरेलू टैक्स लगा दिया गया है. इसमें निगम के कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके बाद पार्षद राजीव शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ विजय नगर जोन का मामला नहीं बल्कि पूरे शहर में टैक्स चोरी का धंधा चल रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के कई नामचीन स्कूलों पर कई लाख रुपये का टैक्स बकाया है, लेकिन बाबू द्वारा कागजों में हेरफेर कर इसमें कम टैक्स दिखाया गया है.

नगर निगम कराएगा घोटाले की जांच


3 दिन में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में हंगामा होते देख नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने फौरन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति बना दी. उन्होंने पार्षदों को 3 दिन के अंदर इस मामले में दोषी बाबुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details