नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है .गौतम गंभीर की तरफ से 200 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. घर में कोरोना संक्रमण का उपचार करा रहे लोग जरूरत पड़ने गंभीर के कार्यालय 2, जागृति एन्क्लेव से डॉक्टर के पर्चे, रोगी के हाल के ऑक्सीजन स्तर और आधार विवरण देकर इसकी सुविधा ले सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए गौतम गंभीर ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. लोग 85 9578 5545 पर वाट्सएप मैसेज कर दिए गए फॉर्म भर कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं.
ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए उठाए कदम
यूनिट के ब्लैक मार्केटिंग को रोकने के लिए सुरक्षा के रूप में पोस्ट डेटेड चेक जमा करना होगा. 7-10 दिनों के भीतर यूनिट वापस करने पर चेक वापस कर दिया जाएगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग चेक के बजाय अपना EWS प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.