दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

इज्जत-बदला और फिर खून की होली! कुर्वेश पहलवान को दिया था गोलियों से भून, गिरफ्तार - char khamba road

नंदनगरी इलाके में दिनदहाड़े एक कार पर गोलियां बरसा कर डबल मडर केस को अंजाम दिया गया था. इस अंजाम से पूरे इलके में हड़कंप मच गया हैं. इसी मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

most wanted criminal Arrested in Double Muder Case nandnagri

By

Published : Jul 3, 2019, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने नंदनगरी इलाके में हुए कुर्वेश पहलवान डबल मर्डर केस के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया हैं. दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर केस से न केवल इलाके में सनसनी फैल गई थी बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया था.

डबल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश और अंकुर के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी लोकेश ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर 14 जून को गोलियां बरसाकर डबल मर्डर को अंजाम दिया था.

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 14 जून को पुलिस को खबर मिली थी कि नंदनगरी इलाके में चार खंबा रोड लाइट के पास एक सेंट्रो कार पर फायरिंग हुई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में मौजूद दो घायलों को तत्काल ही जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नंदनगरी इलाके में ही रहने वाले खुर्वेश पहलवान और कांची के रूप में हुई.

डीसीपी के मुताबिक वर्ष 2015 में खुर्वेश पहलवान ने छोटी सी बात को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर लोकेश की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, तब से ही लोकेश अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए खुर्वेश की हत्या करने की फिराक में लगा हुआ था.


खुर्वेश के जेल से बाहर आते ही लोकेश एक बार फिर से उसकी हत्या की फिराक में लग गया. चार साल का लंबा इंतजार 14 जून को पूरा हुआ और लोकेश ने खुर्वेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी मौत कर दी. पुलिस ने शातिर अपराधियों के पास से दो इंग्लिश पिस्टल और 14 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.
बताया जाता है कि खुर्वेश इलाके का नामी बदमाश था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं इतना ही नहीं वह इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था.

सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपियों की फुटेज
डबल मर्डर की वारदात चार खंबा रेड लाइट पर अंजाम दी गई थी, और उस जगह पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. इन्हीं फुटेज की जांच पड़ताल करने पर एक फुटेज में लोकेश घटनास्थल पर दिखाई पड़ रहा था. तबसे ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.

वेस्ट यूपी में कई जगह पर की छापेमारी
डबल मर्डर की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के तुरंत बाद दो सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस टीमों ने दिल्ली के अलावा वेस्टर्न यूपी के मेरठ, बागपत, सहारनपुर और कई जगहों पर लोकेश और अंकुर की तलाश में छापेमारी की और एक सटीक सूचना के बाद दोनों को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details