नई दिल्ली:लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी चाणक्यपुरी के स्वामी विवेकानंद कैंप पहुंची और वहां पर पेंटिंग के जरिए मिसाल इंडिया एनजीओ के प्रोजेक्ट स्लम ट्रांसफॉर्मेशन को लांच किया. सांसद मीनाक्षी लेखी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पेंटिंग तो सिर्फ बहाना है असलियत में लोगों के जीवन और रहन-सहन के तरीके को बदलना उनका उद्देश्य है.
मीनाक्षी लेखी ने लांच किया स्लम ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट 4000 लोगों को मिलेगा योजना फायदा
चाणक्यपुरी उनके लोकसभा क्षेत्र है. तो यहां पर करीब 4000 लोग झुग्गियों में रहते हैं और अब उन्हें मिसाल इंडिया एनजीओ के जरिए अलग अलग तरीके से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे अपने जीवन यापन अच्छी तरीके से कर सके उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्लम कॉलोनी के कैंप में 4000 लोग रहते हैं जिनमें 2000 पुरुष हैं और करीब 2000 महिलाएं भी होंगी वही साथ ही मीनाक्षी लेखी यह भी बताती हैं कि जो कोई अपना काम शुरू करना चाहता है वह पैसे देकर अपना काम भी शुरू कर सकता है.
मिसाल इंडिया एनजीओ के तहत गरीब बच्चों को मिलेगी शिक्षा
स्लम इलाके में रहने वाले बच्चे ना तो पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही अपने जीवन में तरक्की जिसको देखते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने मिसाल इंडिया एनजीओ के माध्यम से गरीब बच्चों को इसके लिए योजना के तहत शिक्षा देने की बात कर रही है.