दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

लिंगायत समुदाय की प्रमुख संत माते महादेवी का निधन - lingayat

लिंगायत समुदाय की प्रमुख संत माते महादेवी का गुरुवार को निधन हो गया. 74 साल की महिला संत आंदोलन में भी सक्रिय रही थीं.

माते महादेवी (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 14, 2019, 8:06 PM IST


बेंगलुरू: लिंगायत समुदाय की प्रमुख महिला संत माते महादेवी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 74 वर्ष की थीं.2017-18 में कर्नाटक में हुए आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

लिंगायत समुदाय को अलग धार्मिक दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 2017-18 में कर्नाटक में हुए आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी.

मणिपाल हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. एच सुदर्शन बल्लाल ने कहा कि माते महादेवी गंभीर रूप से बीमार थीं और उन्हें आठ मार्च को यहां भर्ती कराया गया था. उन्होंने शाम में चार बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details