दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग, बांग्लादेश क्रिकेट टीम सुरक्षित, 49 की मौत - क्रिकेट

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिद में 50 राउंड फायरिंग की गई. खबर है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही. इस घटना में 49 लोगों के मारे जाने की खबर है. मस्जिद में फायरिंग के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग

By

Published : Mar 15, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 4:17 PM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिद में 50 राउंड फायरिंग की गई. हमले में 49 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने क्राइस्टचर्च को चारों ओर से घेर लिया है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही. इस हमले में कई सारे लोगों के मारे जाने की खबर है.मस्जिद में फायरिंग के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग, देखें वीडियो

इस संबंध में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने बताया कि घटना में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न

पढ़ें:रनवे पर घास में फंसा ताइवानी विमान का पहिया, यात्री सुरक्षित

बांगलादेशी क्रिकेट खिलाड़ी तमीम इकबाल खान ने ट्वीटकर कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस फायंरिग में बाल-बाल बची है. उन्होंने लिखा हमारे लिए दुआ करें. पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम सुरक्षित है.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी से हड़कंप मचा हुआ है. हमले में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है. पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ.

खबर के मुताबिक हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी. मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए. सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details