नई दिल्ली: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर सोमवार रात एक शख्स ने ब्लू लाइन मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. घायल शख्स को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी मेट्रो ने बताया कि रात के समय मंडी हाउस पर एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. इस शख्स को देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोकने की कोशिश की लेकिन जब तक मेट्रो रुकती युवक इसकी चपेट में आ चुका था.
सीआईएसएफ और मेट्रो स्टेशन के कर्मचारियों ने घायल को ट्रैक से बाहर निकाला और इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रात 8.30 बजे की घटना
पुलिस के अनुसार रात लगभग 8.30 बजे यह घटना हुई. मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिसकी मदद से उसकी पहचान हो सके. युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी.
पुलिस ने फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. इसके साथ ही उसकी पहचान की कोशिश जारी है. पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा.