दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

मुंडका: हिरण कूदना गांव के शादी समारोह में दूल्हे पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली - Mundka latest crime news

मुंडका थाना इलाके के हिरण कूदना गांव में एक शादी समारोह में बाहर से आये एक युवक ने गोली चलाई, जिसमें दूल्हे को गोली लग गई. वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Groom shotgun by unkown man at wedding
Groom shotgun by unkown man at wedding

By

Published : Dec 7, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके के हिरण कूदना में एक शादी समारोह में बाहर से आए एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें दूल्हे को गोली लग गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार घायल दूल्हे की पहचान रमन के रूप में हुई है.

शादी समारोह में दूल्हे पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली

वह पालम इलाके का रहने वाला है. वहीं इस मामले में परिवार वालों ने बात करने से मना कर दिया और कह इस पूरे मामले की जानकारी हमें खुद को नहीं है, तो हम क्या कहे. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस को जांच में पता चला कि एक लड़का कार से आया था. जब दूल्हा बग्घी पर सवार था, उसी दौरान युवक ने फायरिंग कर दी. वहां भगदड़ मच गई और दूल्हे के रिश्तेदारों ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने कार से हिट करके रोहित को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.

घायल युवक रोहित गुरुग्राम के पाटील का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन करने में जुट गई है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details