दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी को 'निशान इज्जुदीन' सम्मान से सम्मानित करेगा मालदीव - honour to pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव पहुंचने से पहले राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान 'द मोस्ट आनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुदीन' से सम्मानित करने का एलान किया है.

पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 8, 2019, 2:26 PM IST

मालदीव : प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव यात्रा से पहले मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि मालदीव पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'द मोस्ट आनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुदीन' से नवाजेगा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान 'द मोस्ट आनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुदीन' से सम्मानित करने का एलान किया है.

अब्दुल्ला शाहिद (फाइल फोटो)

पढ़ें- पीएम मोदी का आज से दो दिन का मालदीव दौरा, श्रीलंका भी जाएंगे

बता दें कि सत्ता में वापसी के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है. मालदीव जाने से पहले उन्होंने कहा है मालदीव के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हाल के समय में काफी मजबूत हुए हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि मेरी यात्रा से हमारी बहुआयामी साझेदारी और गहरी होगी.

इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ( सौ. विकिपीडिया)

गौरतलब है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details