दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

अस्पताल का 'ऑपरेशन': सुविधाओं की कमी से जूझता सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल - health

दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत 'अस्पताल का ऑपरेशन' सीरीज चला रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने सुचेता कृपलानी अस्पताल का जायजा लिया. मरीजों के अनुसार अस्पताल की ओर से सही सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

सुचेता कृपलानी अस्पताल

By

Published : May 20, 2019, 4:20 PM IST

Updated : May 20, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत 'अस्पताल का ऑपरेशन' सीरीज चला रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने ने सुचेता कृपलानी अस्पताल का जायजा लिया. जहां मरीजों ने अपनी आपबीती सुनाई.

इस अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में 700 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए आते है. लेकिन लोगों को अस्पताल की ओर से सही सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

'होती है बहुत भीड़'
सुचेता कृपलानी अस्पताल में उपचार के लिए आए लोगों ने बताया कि यहां पर सुविधाएं तो हैं, लेकिन भीड़ होने के चलते उनका काफी देर बाद नंबर आता है.

उन्होंने बताया कि यहां पर सारी दवाइयां पूरी तरह से नहीं होती हैं. खासकर जो दवाइयां सस्ती होती हैं सिर्फ वही मिलती हैं. पर्ची पर कई बार डॉक्टर महंगी दवाइयां लिखते हैं, लेकिन वह बाहर से लेनी पड़ती हैं.

ईटीवी भारत ने लिया अस्पताल का जायजा

'स्टाफ नहीं करता सही व्यवहार'
यहां उपचार कराने आए लोगों ने यह भी बताया कि यहां का जो स्टाफ है वो उनके साथ सही तरीके से बात नहीं करता. जिसकी वजह से उनको कई दिक्कतें होती हैं. उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अस्पताल से संबंधित कोई जानकारी लेनी होती है तो स्टाफ मदद करने के बजाय उनसे सही व्यवहार नहीं करता.

'ओपीडी में घंटों बाद आता है नंबर'
लोगों ने बताया कि यहां पर ओपीडी में दिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. वही सबसे अहम बात यह है कि यहां पर गर्भवती महिलाओं को भी काफी इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की स्वास्थ सुविधाओं के लिए यहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने की बात करती है लेकिन जमीनी हालात इसके बिलकुल उलट है.

Last Updated : May 20, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details