नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के चलतेदिहाड़ी मजदूरी कर कमाने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ है. ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी में देखने को मिला. जहां के लोग दिहाड़ी मजदूरी कर कमाने और खाने का काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद उनका काम ठप पड़ गया है. ऐसे में ये लोग रोटी को तरस रहे है.
लॉकडाउन का गरीबों पर पड़ रहा असर
नोएडा में लॉकडाउन से मजदूरपेशा वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है. ऐसे में नोयडा के सेक्टए-107 की झुग्गी में रहे वाले लोग रोटी के एक-एक टुकड़े के मोहताज हो गए है.
नहीं पहुंची प्रशासन की मदद
सरकार द्वारा लगातार मजदूरों के लिए पुलिस को खाने की व्यवस्ता करने के निर्देश दिये गए है. लेकिन उसके बाद भी नोएडा पुलिस इसको करने में असफल नजर आई. लोगों का कहना है कि 2 दिनों से उनके बच्चों को दूध और खाना नहीं मिला.