नई दिल्ली: क्रांतिकारी युवा संगठन (KYS) ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में हो रहे कई बदलावों का विरोध किया है. इसको लेकर KYS ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
क्रांतिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ता मोहम्मद बिलाल का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जो फैसला लिया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है. इस संबंध में KYS के छात्रों ने डीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंप इन सभी बदलावों पर रोक लगाने की मांग की है.
मोहम्मद बिलाल, कार्यकर्ता, क्रांतिकारी युवा संगठन गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एसओएल (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) को कॉलेज में तब्दील किया जा रहा है. साथ ही इस साल 12वीं पास ना होने पर एसओएल (ऑफ ओपन लर्निंग) में दाखिले के लिए 40 फ़ीसदी नंबर अनिवार्य किए गए.
ऑनलाइन कोर्स का किया विरोध
KYS दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कई ऑनलाइन कोर्स जारी किए जाने का भी विरोध कर रहा है. कार्यकर्ता का कहना है कि जिस तरीके से बदलाव लगातार हो रहे हैं और उसी कड़ी में अगर ऑनलाइन कोर्स जारी किए जाते हैं तो कहीं यह ना हो कि आने वाले समय में पूरा कोर्स ही ऑनलाइन कर दिया जाए.
ऑनलाइन कोर्स को लेकर छात्र नाराज
डीयू प्रशासन की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि यदि ऑनलाइन कोर्स लाए जाते हैं तो इससे बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षित बनाया जा सकेगा. लेकिन, छात्र संगठन का कहना है कि ऑनलाइन कोर्स के बाद पिछड़े और वंचित वर्गों से आने वाले छात्रों के लिए परेशानियां हो जाएंगी.
कोर्स ऑनलाइन किए जाने के बाद छात्रों को जो क्लासेज दी जाती है, वो उन्हें नहीं ले पाएंगे. वहीं इस मामले को लेकर छात्रों में पहले से ही रोष है क्योंकि क्लासेज की संख्या बहुत कम है, एक साल में सिर्फ 20 क्लास दी जाती हैं.