दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

कर्नाटक: निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई - बेंगलुरु

कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. बचाव कर्मियों ने अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला है. इनमें से बहुत लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

कर्नाटक में इमारत ढही

By

Published : Mar 22, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Mar 22, 2019, 9:05 AM IST

बेंगलुरु:उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ जिले में दो दिन पहले गिरी एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से बचावकर्मियों ने अब तक 14 शवों को निकाला है. उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढ़ह गई थी. इससे पहले पुलिस ने बताया कि दिव्या उनाकल (8), दक्षायिणी (45) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव बचाव अभियान के तीसरे दिन मलबे से निकाला गया.

राहत बचाव कार्य जारी है

बचावकर्मियों को कम से कम 12 से 15 अन्य लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई थी क्योंकि उन्होंने मलबे के भीतर से आवाज आती सुनीं.

चार मंजिला इमारत कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजय कुलकर्णी के रिश्तेदारों में से एक की थी. यह इमारत मंगलवार को गिरी थी.

कर्नाटक में इमारत ढही (ANI)

हादसे में 55 लोग घायल हुए है.

बता दें किउत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि कुमारेशवरनगर में इमारत के ढहने से धूल का गुबार छा गया और आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव एवं राहत अभियान में 10 एंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव : BJP की पहली सूची जारी, 184 सीट के उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी ने कहा कि इमारत के साझेदारों में से एक उनके रिश्तेदार हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इसमें जो भी शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
मलबे में फंसे हुए अधिकतर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं जो वहां टाइल लगा रहे थे.

Last Updated : Mar 22, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details