दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

KAAC को मोदी का आश्वासन, 'दोबारा सत्ता में आए, तो निकाल लेंगे हल' - PM Modi meets kaac members

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिला. उन्होंने राज्य के अंदर स्वायत्त राज्य की मांग रखी है.

तुलीराम रोंगहांग. (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 19, 2019, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: असम के कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल (KAAC) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की. उन्होंने स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग की है.

कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईओ) तुलीराम रोंगहांग ने कहा, 'हमने स्वायत्त पहाड़ी राज्य के निर्माण की अपनी मांग को फिर एकबार उठाया है...यह राज्य के अंदर एक अलग राज्य की मांग है. हम असम से अलग होने की मांग नहीं, बल्कि अलग सरकार की मांग कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 244 ए के अनुसार राज्य के अंदर राज्य बनाना संभव है. रोंगहांग आगे कहते हैं कि एक स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग काफी दिनों से लटका कर रखी गई है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वो इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.

कार्बी सदस्यों का पीएम मोदी से मुलाकात करना और भी अधिक महत्तवपूर्ण इसलिए हो गया क्योंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

असम सरकार में मंत्री और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस के कनवेनर हेमंत बिसवास शर्मा भी कार्बी सदस्यों के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details