नई दिल्ली: असम के कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल (KAAC) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की. उन्होंने स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग की है.
कार्बी आंगलोंग ऑटोनोमस काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईओ) तुलीराम रोंगहांग ने कहा, 'हमने स्वायत्त पहाड़ी राज्य के निर्माण की अपनी मांग को फिर एकबार उठाया है...यह राज्य के अंदर एक अलग राज्य की मांग है. हम असम से अलग होने की मांग नहीं, बल्कि अलग सरकार की मांग कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 244 ए के अनुसार राज्य के अंदर राज्य बनाना संभव है. रोंगहांग आगे कहते हैं कि एक स्वायत्त हिल स्टेट के गठन की मांग काफी दिनों से लटका कर रखी गई है.