नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों के विकास के लिये लगातार कोशिश कर रही है. ये कहना है वरिष्ठ पत्रकार कल्याण बरुआ का. उनका मानना है कि चाहे वह बुनियादी ढांचा हो या कनेक्टिविटी, सभी पूर्वोत्तर राज्यों में एक परिवर्तन देखने को मिला है.
पूर्वोत्तर भारत के निवासी बरुआ ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय कई परियोजनाएं शुरू की गई थीं. लेकिन वे सभी अब बीजेपी के शासन में लागू की जा रही हैं.
पूर्वोत्तर भारत के लिए मोदी सरकार की नीतियों पर वरिष्ठ पत्रकार कल्याण बरुआ से बातचीत बरुआ ने कहा, 'मौजूदा सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने कनेक्टिविटी की कोशिश की है.
वास्तव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानियां रेल मार्गों से जुड़ रही हैं और वहां सड़क निर्माण का काम भी बखूबी देखने को मिल रहा है.
सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले चार वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में निर्मित सड़कों और राजमार्गों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत 15,187 किमी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत 1652.86 किमी और नॉर्थईस्ट काउंसिल स्कीमों के तहत 669,79 किमी सड़कें शामिल हैं.
एयर कनेक्टिविटी भी तुलनात्मक रूप से बढ़ रही है. अरुणाचल प्रदेश का पासीघाट और सिक्किम का प्योंग क्षेत्र भी अब हवाई मार्ग से जुड़ गया है.
केंद्र ने नेशनल स्किल मिशन की मदद से पूर्वोत्तर राज्यों में युवाओं के कौशल को भी उपयोग में लाने की कोशिश की है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) 2.0 के तहत पूर्वोत्तर के लिए 323.16 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें से 81 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग किया जा चुका है.