दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करना पत्रकार को पड़ गया भारी, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार - delhi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट करना एक स्वतंत्र पत्रकार को महंगा पड़ गया. लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर दिल्ली के पत्रकार प्रशांत कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है.

योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करना पत्रकार को पड़ गया भारी,

By

Published : Jun 8, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट करना एक स्वतंत्र पत्रकार को महंगा पड़ गया. इसे लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में न केवल FIR दर्ज की गई बल्कि 24 घंटे के भीतर यूपी पुलिस की टीम पत्रकार के घर पहुंच गई. यूपी पुलिस की टीम ने प्रशांत जगदीश कनोजिया नामक इस पत्रकार को मंडावली स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर अपने साथ लखनऊ चली गई.


जानकारी के अनुसार प्रशांत परिवार सहित मंडावली इलाके में रहते हैं. उन्होंने कई मीडिया हाउस के साथ काम किया है. फिलहाल वह एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे. हाल ही में एक महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेम की बात कहते हुए मीडिया से बातचीत की थी. इस महिला की बाइट काफी वायरल हुई थी.

प्रशांत ने महिला की बाइट की ट्वीट
शुक्रवार को प्रशांत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें उस महिला की बाइट का वीडियो था, जो योगी आदित्यनाथ से प्यार की बात कह रही थी. इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा कि 'इश्क़ छुपता नहीं छिपाने से योगी जी'. उनके इस ट्वीट को अब तक 1500 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. लेकिन उनका यही ट्वीट उनके लिए परेशानी का बड़ा कारण बन गया. उनके इस ट्वीट पर लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में पुलिस दिल्ली आ पहुंची.

घर से हिरासत में लिए गए प्रशांत
प्रशांत की पत्नी जगीशा ने बताया कि दोपहर के समय वह घर पर मौजूद थे. उसी दौरान सादे कपड़ों में दो लोग उनके घर में आये. उन्होंने बताया कि वह यूपी पुलिस से हैं और प्रशांत द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. लेकिन वह किसी प्रकार का गिरफ्तारी वारंट नहीं दिखा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details