नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर आए दिन लोगों की छोटी-छोटी गलतियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. इन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं. एक ऐसा ही मामला साउथ ईस्ट दिल्ली से आया है. एक सड़क हादसे में जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर एन्द्रू कमाई(31) की मौत हो गई.
सड़क हादसे में JNU छात्र ने गवाई जान, बिना हेलमेट कर रहा था ड्राइव - delhi news
जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर ने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवा दी. जानकारी के मुताबिक मृतक देर रात अपनी स्कूटी से किशन गढ़ से जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल लौट रहा था.
साथी छात्रों के अनुसार मृतक छात्र देर रात किशन गढ़ से जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल अपनी स्कूटी से लौट रहा था. तभी रास्ते मे अचानक उसकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद एन्द्रू बुरी तरह से घायल हो गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एन्द्रू को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक ने हादसे के दौरान हेलमेट नहीं पहना हुआ था.मृतक छात्र मणिपुर का रहने वाला था.